इसौली विधानसभा में मासिक बैठक संपन्न,पीडीए अभियान को तेज करने पर जोर
मासिक बैठक संपन्न

इसौली विधानसभा में मासिक बैठक संपन्न,पीडीए अभियान को तेज करने पर जोर
सुल्तानपुर।इसौली विधानसभा क्षेत्र 187 के रवानिया पूर्व में विधानसभा इसौली की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव रियाज अहमद ने किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान को लगातार जारी रखने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों, जोन प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में बूथ अध्यक्षों की बैठक करें और मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के साथ-साथ बाबा साहब के सम्मान में पीडीए पर्चा घर-घर पहुंचाने का कार्य करें।बैठक का आयोजन प्रदीप यादव द्वारा किया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम शंकर यादव, डॉ. सुरेश यादव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उमाकांत यादव, गुलाम अब्बास, सफीक अहमद, केशव राम यादव, तनवीर अहमद, मुस्लिम उर्फ बाबा, डॉ. नरेंद्र यादव, रघुनाथ यादव, राम गणेश यादव, हृदय राम यादव, रमेश यादव सैनी, धर्मेंद्र कुमार यादव, हंसराज यादव, राजेश यादव, सफीक अहमद समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और आगामी चुनावों में पीडीए की विचारधारा को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा हुई।