होली के दिन होगा चौक में भव्य रंगोत्सव कार्यक्रम और निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रूट और होलिकोत्सव समिति का हुआ गठन
होलिकोत्सव

होली के दिन होगा चौक में भव्य रंगोत्सव कार्यक्रम और निकलेगी भव्य शोभायात्रा, रूट और होलिकोत्सव समिति का हुआ गठन
कुशभवनपुर:नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के यहां शहर के हिंदू संगठनों के साथ समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों की एक बैठक हुई जिसके अंतर्गत हिंदू संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक आयोजन करेगा इसी क्रम में होली को सौहार्द प्रेम के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई होली के दिन हुड़दंग मचाने, नशा करने और मांस मदिरा को लेकर युवाओं में होली का जो छवि बना दी गई है उसे सही रूप देने और प्राकृतिक रंगों से होली खेलने और होलिका दहन में प्राकृतिक संसाधनों से जैसे उपली होली दहन करने को लेकर एक होलिकोत्सव समिति का गठन और रथयात्रा के लिए रूट का चयन किया गया।
रथयात्रा का जो सर्वसम्मति से रूट बनाया गया उसमें चौक घंटाघर से शुरू होते हुए पंचरास्ता, जिला अस्पताल, जीएन रोड, डाकखाना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से होते हुए शाहगंज चौराहा फिर चौक पर ही समापन होगा
सर्व सम्मति से संरक्षक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम सीनियर वरिष्ठ नेता सीताशरण त्रिपाठी को चुना गया, अध्यक्ष के रूप में सिविल लाइन निवासी जगजीत सिंह छंगू को, अरुण श्रीवास्तव, परविंदर भालोठिया और प्रवीण अग्रवाल को उपाध्यक्ष, मंत्री में सुनील श्रीवास्तव, सह मंत्री में अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष के रूप में सुनील शर्मा सीए को चुना गया साथ ही 19 सदस्यों को भी चयन किया गया जिसमें परितोष, संजय लोहिया, वीरेंद्र भार्गव, आलोक कनोड़िया, सुनील सोनी, यश अग्रहरि, प्रशांत, श्याम मोदनवाल, आकाश जायसवाल, निर्मेंद्र गोयल, मनीष जायसवाल, रूपेश सिंह, दिनेश चौरसिया, लवी सलूजा, डॉ सुधाकर सिंह, बलराम, आशीष सिंह का चयन किया गया