बल्दीराय क्षेत्र के सबसे चर्चित इब्राहिमपुर सहित सभी ईदगाहों में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज
बल्दीराय
बल्दीराय क्षेत्र के सबसे चर्चित इब्राहिमपुर सहित सभी ईदगाहों में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज
बल्दीराय प्रशासन रहा अलर्ट
बल्दीराय सुल्तानपुर
पूरे देश में आज ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूजे को गले लगाकर ईद की बधाई दी

आपको बता दें पूरे देश में इस बार एक तरफ मुस्लिम समुदाय ईद का त्यौहार मना रहा था तो दूसरी तरफ हिंदुओं का पवित्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है लेकिन सबसे खास बात तो यह है कि एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज अदा कर रहे थे तो दूसरी तरफ हिन्दू धर्म के लोग देवी मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे थे जिसको लेकर प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी इसी कड़ी में बल्दीराय तहसील क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ ईद उल फितर (ईद) की नमाज अदा की

तो हिंदुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की,

दोनों त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए बल्दीराय तहसील प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा बल्दीराय SDM गामिनी सिंगला CO सौरभ सामंत पूरे दलबल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे आपको बता दें रविवार को रमजान के 29वें रोजे को ईद का चांद नजर आया जिसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुशी का इजहार किया और ईद की तैयारी में जुट गए। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सबसे चर्चित इब्राहिमपुर वलीपुर ,इसौली, निनांवा, बघौना, कनेहटी कुमासी, दौनो सहित सभी ईदगाहों में ईद उल फितर (ईद) की नमाज अदा की गई। निनांवा ईदगाह में मस्जिद कमेटी के इमाम हाफिज असलम ने सुबह 8 बजे ईद उल फितर (ईद) की नमाज अदा कराई। आपको बताते चलें कि सुबह से ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे, ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन के लोग चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहे और ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ





