
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक सवार को मारी टक्कर,दो घायल
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा बांसी गांव के पास एक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया और कार को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।




