श्रद्धालुओं की सेवा में एक्टिव मोड में जिला प्रशासन,DM और SP ने किया निरीक्षण
DM और SP ने किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सेवा में एक्टिव मोड में जिला प्रशासन,DM और SP ने किया निरीक्षण
सुल्तानपुर। महाकुंभ और माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार हर्ष पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गए हैं। प्रशासनिक अमला श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।विगत दिनों आई अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए डीएम कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अयोध्या और प्रयागराज मार्ग पर अधिग्रहित किए गए स्कूल-कॉलेजों का निरीक्षण किया। इन स्थलों पर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और मूलभूत सुविधाओं का विशेष इंतजाम किया गया है।श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए देर रात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अमले के साथ सड़कों पर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रास्तों में खानपान और विश्राम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी यात्रा सुगम बनी रहे।प्रशासन का हर अधिकारी श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। यातायात व्यवस्था, रैन बसेरों, भोजन और सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तत्परता से काम कर रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और पेयजल आपूर्ति को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
जिला प्रशासन के इस सक्रिय रवैये से श्रद्धालुओं को राहत मिलने की उम्मीद है, और मेले का आयोजन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं।