श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार पर भड़की कांग्रेस डीएम को सौंपा ज्ञापन
डीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार पर भड़की कांग्रेस डीएम को सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर प्रशासन ऐसे पुलिस कर्मियों को करें बर्खास्त अन्यथा कांग्रेस करेगी आंदोलन : अभिषेक सिंह राणा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार पर कांग्रेसियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी सहित दर्जन भर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। बताते चलें कि विगत 11 फरवरी को अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के साथ कूरेभार स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के समीप श्रद्धालुओं के साथ पुलिस ने गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की और लाठी चार्ज किया था, जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया और मीडिया मे वायरल हुआ था।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग की है कि कूरेभार थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए, उक्त थाना अध्यक्ष के कृत्यों की जांच कमेटी बनाकर कराई जाए जिनमें उन सभी प्रकरण को शामिल किया जाए जिसमें थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे की उपस्थिति अथवा सहभागिता रही हो। उक्त जांच 15 दिनों के अंदर में पूर्ण कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी लापरवाह व अभद्र पुलिस अधिकारियों के प्रति आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी, इन मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि पुलिस का यह व्यवहार समाज के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जो श्रद्धालु जाम में फंसे हैं उनकी मदद के बजाय उन पर लाठियां बरसाई जा रही है यह पुलिस की तानाशाही को दर्शाता है। एक तरफ प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर रही है दूसरी तरफ इनकी पुलिस श्रद्धालुओं के साथ धक्का मुक्की और लाठीचार्ज कर उन्हें अपमानित कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देशभर के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीर सामने आ रही है जो श्रद्धालु जाम में फंसे हैं लोग बिना भेदभाव के उन श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं लेकिन सुल्तानपुर की पुलिस उनकी मदद की बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है जो बहुत ही निंदनीय है। जिला प्रशासन ऐसे अधिकारियों के प्रति विधिक कार्यवाही करें अन्यथा कांग्रेस के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि कूरेभार थाना अध्यक्ष शरदेंदु दूबे का श्रद्धालुओं के प्रति रवैया बेहद दुखद है जिला प्रशासन को ऐसे पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी अमोल बाजपेयी, उपाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी,सुरेन्द्र मिश्र, महिला नेत्री मीनू यादव,श्याम लगन,शीतला साहू आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।