सच्चे प्यार की मिशाल बने यूपी के शिवम् श्रीवास्तव और अमेरिका की सेलेस्ट वैलेंटाइनडे स्पेशल
वैलेंटाइन डे स्पेशल

सच्चे प्यार की मिशाल बने यूपी के शिवम् श्रीवास्तव और अमेरिका की सेलेस्ट
वैलेंटाइन डे स्पेशल
सुल्तानपुर के शिवम श्रीवास्तव और अमेरिका की सेलेस्ट की प्रेम कहानी दो अलग-अलग संस्कृतियों के मिलन की अनूठी मिसाल है। साल 2013 में भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने आईं सेलेस्ट की मुलाकात शिवम से हुई। शिवम की ईमानदारी और सहयोगी स्वभाव ने सेलेस्ट का दिल जीत लिया
तीन साल के प्रेम संबंध के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया। सेलेस्ट के परिवार का शिवम के प्रति नजरिया शुरू से ही सकारात्मक रहा, वहीं शिवम का परिवार भी हर कदम पर सेलेस्ट का साथ देता रहा।
आज यह दंपति न केवल खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रहा है, बल्कि अपने बच्चों को दोनों संस्कृतियों की खूबियों से रूबरू करा रहा है। सेलेस्ट चाहती हैं कि उनके बच्चे हिंदी सीखें, जबकि शिवम उन्हें अंग्रेजी और अवधी भाषा की शिक्षा दे रहे हैं। यह प्रेम कहानी साबित करती है कि जब दो दिल सच्ची भावनाओं से जुड़ते हैं, तो भाषा और सरहदें कोई मायने नहीं रखतीं।




