संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,पूरा सामान जलकर राख
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,पूरा सामान जलकर राख

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,पूरा सामान जलकर राख
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे मलैया पांडे मजरे कांपा गांव में एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,पूरा सामान जलकर राख। यह घटना हरपाल निषाद पुत्र राम सेवक निषाद के घर में हुई, जहां छप्पर से बना मकान और उसमें रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया और पीड़ित परिवार की मदद की। सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राजस्व विभाग को घटना की जानकारी दी।हालांकि, सूचना देने के बावजूद कोई भी राजस्व विभाग का अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग की है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की अपील की है।