पंजाबराजनीति

AAP MLA Meeting Live: पंजाब के AAP विधायकों की बैठक खत्म, कांग्रेस से भगवंत मान बोले- ‘पहले अपने MLA गिन लो’

Punjab AAP MLA Meeting Live: पंजाब AAP के विधायकों की ऐसे समय में बैठक हुई है जब राज्य के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि पार्टी के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं

Punjab AAP MLA Meeting: कांग्रेस के दावे पर भगवंत मान ने क्या कहा?

भगवंत मान ने कांग्रेस के दावे पर कहा कि प्रताप सिंह बाजवा पौने तीन साल से यही कह रहे हैं. उन्हें कहने दें, हमारे विधायकों की गिनती नहीं करो, पहले अपने विधायक दिल्ली में गिन लो. वो कहते रहते हैं, पहले भी कहते रहे हैं कि 40 हमारे साथ आ रहे हैं, 20 साथ आ रहे हैं. उन्हें ये कहने दो. बता दें कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आप के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं.

Punjab AAP MLA Meeting Live: कांग्रेस सांसद का AAP पर तंज

आप की बैठक पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने कहा कियह उनकी पार्टी है, उन्हें मीटिंग करनी चाहिए, लेकिन अगर वे दिल्ली में हार के तुरंत बाद मीटिंग कर रहे हैं तो इसका मतलब अलग है. वे दिल्ली हार चुके हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली के नेताओं को बुलाकर मंथन करना चाहिए, लेकिन पंजाब के विधायकों को बुलाया गया है. उनके दोनों मॉडल, पंजाब और दिल्ली, फेल हो गए हैं. पंजाब के लोग उनसे तंग आ चुके हैं, वे चाहे जितनी मीटिंग कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!