Uncategorized

प्रेमिका पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने गांव पहुंचा था युवक,मातृपूजन के दिन दिल्ली से पहुंची युवती ने वैवाहिक रस्मों पर लगवाई रोक

मातृपूजन के दिन दिल्ली से पहुंची युवती ने वैवाहिक रस्मों पर लगवाई रोक

नारी का चंडी रूप: मिटी दहेज़ की भूख, उतरा विवाह का भूत

प्रेमिका पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने गांव पहुंचा था युवक

मातृपूजन के दिन दिल्ली से पहुंची युवती ने वैवाहिक रस्मों पर लगवाई रोक

कैंसिल हुई शादी

सुल्तानपुर।दहेज़ के लिए प्रेमिका पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी करने गांव पहुंचे युवक की पोल खुलने पर हंगामा हो गया। दिल्ली से सुल्तानपुर पहुंची पहली पत्नी का चंडी रूप देख कर पुलिस प्रशासन भी हैरान हो गया,आनन-आनन में पुलिस ने शादी कैंसिल करवा दिया है, इतना ही नहीं दोबारा दूल्हा बनने की हसरत पाले युवक को कन्या पक्ष को हर्जाना भी देना पड़ा है।

माजरा यूँ हैं। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पुरे कानपुरिहा पोस्ट औटोला गांव निवासी अमित यादव पुत्र बृजनाथ यादव कुछ वर्षों पूर्व दिल्ली गया था। वहां पर उसकी दिल्ली निवासी युवती सावित्री से मुलाक़ात हुई, दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि, मंदिर में जाकर शादी कर लिया। अमित यादव दुल्हन सावित्री के साथ अपने भैया भाभी के घर दिल्ली में ही रहने लगा। कुछ दिनों बाद अमित के परिजनों को दहेज़ की भूख लग गई। इसके बाद सावित्री की जाति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इधर, अमित को भी दूसरी शादी का भूत चढ़ गया।परिजन बल्दीराय थाना क्षेत्र में ही अमित की दूसरी शादी तय कर ली। बीते पखवारे अमित ने अपनी पत्नी सावित्री से महाकुम्भ स्नान का बहाना बता कर गांव लौट आया और शादी की तैयारियों में मशगूल हो गया। दिल्ली में रह रही पत्नी सावित्री को भनक लगी तो उसने दिल्ली में एफआईआर कराई। इसके सोमवार को सुल्तानपुर पहुंच कर पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र दिया।वीडियो वायरल कर सीधे तौर पर युवती ने कहा कि, यदि शादी नहीं रोकी गई तो वह ख़ुदकुशी कर लेगी।इसके बाद हरकत में आई बल्दीराय पुलिस ने शादी रोकवा दिया।

आज होनी थी शादी, पूरी हो चुकी थी तैयारियां

सुल्तानपुर। पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने करने पहुंचे अमित के परिवार वालों ने पूरी तैयारी कर ली थी। 25 को बारात जानी थी। कन्या पक्ष के यहां टेंट भी लग चुके थे। बावर्ची मिठाई और खाना बनाने के इंतजाम में जुटे थे। मातृपूजन हो चुका था। ऐन वक्त मातृपूजन के दिन शादी कैंसिल होने से कन्या पक्ष को वर पक्ष को नुकसान का हर्जाना भरना पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!