महाकुंभ यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन 4000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
महाकुंभ

महाकुंभ यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन 4000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
सुल्तानपुर। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास खंड भदैंया कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी (BDO) पंकज गौतम एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।उप जिलाधिकारी लंभुआ मंजुल मयंक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भंडारे में 4000 से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन एवं जलपान कराया गया। राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इस भंडारे का लाभ उठाया।श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन और आराम की बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को पूरी तत्परता और श्रद्धा भाव से संपन्न किया गया।स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य पूरे समर्पण के साथ सेवा कार्य में लगे रहे।भंडारे के सफल संचालन में प्रमुख रूप से बीडीओ पंकज कुमार गौतम, देवी प्रसाद तिवारी, राजेश चतुर्वेदी, अनुपम पाठक, अजय पाण्डेय, ओम शंकर पाण्डेय, राम कृष्ण मिश्रा, आत्मा राम मिश्र, विनोद निषाद, सुरेंद्र तिवारी, रोहित यादव आदि का विशेष योगदान रहा।श्रद्धालुओं ने इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने सेवा और सामाजिक समरसता की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।