महाकुंभ से अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की सहायता में जुटा बल्दीराय प्रशासन
महाकुंभ अपडेट

प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या की ओर जा रहे दर्शनार्थी रूट डायवर्जन के कारण कूरेभार मोड़ और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर भारी भीड़ के चलते फंस गए बल्दीराय प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए श्रद्धालुओं की सहायता के लिए विशेष कदम उठाए।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,प्रधान प्रतिनिधि निर्मल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर के प्रयासों से श्रद्धालुओं के रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई,जाहि पर श्रद्धालुओं को भोजन और रुकने की अच्छी बेवस्था प्रदान की गई है बल्दीराय उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला ने स्थिति का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए तहसीलदार अरविंद तिवारी,थाना प्रभारी हलियापुर प्रदीप कुमार सिंह और पुलिस बल को तैनात किया गया है प्रशासन की मेहनत से यातायात सामान्य हो गया और जाम की स्थिति में सुधार आया,अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों को रोक रोक कर अयोध्या की तरफ छोड़ा जा रहा है जिससे स्थिति सामान्य हो गई है और श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं




