धर्मयूपी

महाकुंभ में भगदड़, शिकायतों और VVIP प्रोटोकॉल पर भड़के सीएम योगी, इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज!

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने, विभिन्न अव्यवस्थाओं और वीवीआईपी प्रोटोकॉल की शिकायतों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन का मूड बना लिया है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की.  बीती रात (10 फरवरी) को हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के तमाम आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर खासकर प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण थे.

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है, यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की जिस तरीके से आला अधिकारी  मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारत रहे, उसे देखते हुए कई  अधिकारियों पर सस्पेंशन करवाई बनती है.

आला अधिकारियों की इस मीटिंग जमकर भड़के सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम आला अधिकारियों की इस मीटिंग जमकर भड़के हैं. सूत्रों की मानें तो DIG मेला वैभव कृष्णा और मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के बीच समन्वय की समस्या को लेकर भी CM नाराज़  मुख्यमंत्री कुंभ के बाद करेगा इन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

CM नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को मिल रहे प्रोटोकाल को लेकर भी  नाराज हैं.  CM ने अधिकारियों से कहा किसी भी सत्ताधारी दल के नेता को जबरदस्ती प्रोटोकाल ना दें.सूत्रों की मानें तो यूपी DGP प्रशांत कुमार ने इन लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट CM योगी को दे दिया है. कुंभ के बाद इनमें से कई अधिकारियों का निलंबन होगा और कईंयों का ट्रांसफर हो सकता है. इसके अलवा कईयों पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!