केएनआई.सी.ई.करौंदिया में प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सुलतानपुर

केएनआई.सी.ई.करौंदिया में प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
सुलतानपुर। करौंदिया (विवेकनगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन में पूरी प्रार्थना सभा सड़क सुरक्षा पर आधारित रही।कक्षा छह,सात व आठ की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है…. गीत गायीं।
कक्षा पांच की छात्रा आरोही सिंह ने अंग्रेजी में रोड इज नॉट द प्लेस टू प्ले ………तथा प्रगति श्रीवास्तव ने हिंदी में सड़क सुरक्षा पर आधारित कविता बच्चों सड़क पार जब करना, इतनी बात ध्यान में रखना…… सुनाई।कक्षा चार की छात्रा आशी तिवारी ने हिन्दी में तथा निष्ठा भट्ट ने अंग्रेजी में आज का सुविचार कहा।कक्षा सात की छात्रा आराध्या राय ने सड़क सुरक्षा पर आधारित शब्दकोश सुनाया।कक्षा आठ का छात्र नैतिक पांडेय ने हिन्दी में तथा कक्षा नौ की छात्रा दिशा सिंह ने अंग्रेजी में सड़क सुरक्षा पर भाषण दिया तथा कक्षा नौ की छात्रा राजलक्ष्मी ने आज का मुख्य समाचार कहा।प्रार्थना सभा का संचालन कक्षा ग्यारह की छात्रा आरुषी मिश्रा ने किया।सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और अंततः सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। प्रधानाचार्य डॉ.एन.डी.सिंह ने बताया कि जीवन की रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा अति आवश्यक है।अतः सड़क पार करते समय हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करें और ट्रैफिक लाइट का पालन करें। जाड़े में कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय फाग लाइट का प्रयोग अवश्य करें।सड़क पर पैदल चलने वाले हमेशा फुटपाथ पर चलें तथा साइकिल की सवारी करने वाले हमेशा साइकिल को साइकिल ट्रैक पर ही चलाएं ।सड़क पार कराने में वृद्ध व दिव्यांग जनों की मदद करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।सड़क पार करते समय ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें।ड्राइवर का ध्यान भंग न करें। वाहन चलाते समय मद्यपान, मोबाइल तथा हेडफोन का सेवन न करें तथा एक्सप्रेस वे, हाइवे तथा सामान्य सड़कों पर सरकार द्वारा निर्धारित गति सीमा का नियमित पालन करें। एक वाहन से दूसरे वाहन के बीच हमेशा उचित दूरी बनाए रहें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।तेज रफ़्तार में वाहन न चलाएं।अंत में प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य तन्वी गोयल समन्वयक रेनू सिंह,वरिष्ठ शिक्षक जगराम भार्गव,सुनील राठी,अंकित सोनी,देवब्रत सिंह,आशीष कुमार शुक्ल,विनय मौर्य,नितिन जायसवाल,अस्मित गुप्ता,सिद्धांत कुमार सिंह,वीरेंद्र विक्रम सिंह,नरेंद्र कुमार पांडेय,शैलेन्द्र उपाध्याय,मंगेश कुमार,ज्योति श्रीवास्तवा,गीता मिश्रा,श्वेता सिंह,विभा पाण्डेय,शीरीं अंसारी, अमरदीप कौर,अवंतिका मिश्रा,जया मिश्रा, दीप्ति श्रीवास्तवा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक विनोद सिंह,आशा सिंह,समाजसेवी पुलकित सिंह व पलक सिंह ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किये हैं।