
इसौली विधानसभा में सपा की पीडीए बैठक संपन्न,संगठन को मजबूत करने पर जोर
सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड दुबेपुर के अंतर्गत पीडीए बैठक ग्राम पंचायत टिकरिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने की।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में इसौली विधायक अनुज फुरकान गनी मौजूद रहे।
बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने किया।बैठक में संगठन की मजबूती और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की रणनीति पर चर्चा की गई। सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव ने संगठन को सशक्त बनाने के गुण बताए, वहीं विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए पीडीए के पर्चे घर-घर पहुंचाने की अपील की।विधायक इसौली अनुज फुरकान गनी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर जोन प्रभारी रघुनाथ यादव, प्रधान हकीम उल्ला, सनी यादव उर्फ विवेक, सेक्टर प्रभारी ललित यादव, राधेश्याम यादव, डॉक्टर इरशाद, राजकुमार यादव, रमाकांत, संतराम, संत बक्स, बीडीसी दिनेश कुमार, सभाजीत यादव, बाकर अली सहित कई सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने और पार्टी को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।




