Uncategorized
गोलाघाट से टेढुई सड़क चौड़ीकरण परियोजना का हुआ शुभारंभ
चौड़ीकरण परियोजना का हुआ शुभारंभ
गोलाघाट से टेढुई सड़क चौड़ीकरण परियोजना का हुआ शुभारंभ
सुल्तानपुर- जिले में प्रयाग-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोलाघाट से टेढुई के बीच सड़क चौड़ीकरण परियोजना का शुभारंभ किया गया। विधायक विनोद सिंह ने 68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना की आधारशिला रखी और नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया
।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अरुण कुमार,प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह और राजेश पांडे की मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक विनोद सिंह ने कहा कि इस सड़क चौड़ीकरण का सपना उन्होंने बचपन से देखा था,जो वन विभाग और केंद्र सरकार के सहयोग से अब साकार हो रहा है।परियोजना के तहत अगले छह महीनों में यह सड़क फोरलेन जैसी चौड़ी हो जाएगी,जिससे यातायात सुगम होगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।