चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर भजन संध्या और भंडारे का आयोजन
भोजपुरी गायिका स्वाती मिश्रा और गायक अनुराग पंडित करेंगे प्रस्तुति

चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर भजन संध्या और भंडारे का आयोजन
भोजपुरी गायिका स्वाती मिश्रा और गायक अनुराग पंडित करेंगे प्रस्तुति
सुल्तानपुर। कुड़वार क्षेत्र के पूरे चन्द्रकला गांव में स्थित चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर आज विशाल भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम की संयोजक भाजपा नेत्री एवं समाजसेविका मनीषा पांडेय ने बताया कि भजन संध्या में भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका स्वाती मिश्रा और गायक अनुराग पंडित अपनी प्रस्तुति देंगे। स्वाती मिश्रा, जिन्होंने भजन “राम आएंगे” गाकर काफी प्रसिद्धि पाई, अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही भोजपुरी संगीत को बढ़ावा देने वाले अनुराग पंडित भी भजन संध्या में शामिल होंगे।मनीषा पांडेय ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी भक्तों का है, और इसकी सफलता के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन और आगंतुकों के स्वागत के लिए यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनारायण पाण्डेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शाहजहांपुर शांति भूषण पाण्डेय, चन्द्रशेखर पाण्डेय सहित पूरा परिवार और श्रद्धालु पूरी तरह समर्पित हैं।
इस आयोजन को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है, और भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आयोजन समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।




