बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे सेवा शुरू,मरीजों को मिली राहत
बल्दीराय

बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे सेवा शुरू,मरीजों को मिली राहत
सुल्तानपुर- बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे सुविधा शुरू हो गई है। जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है। अब मरीजों को एक्सरे के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा पिछले एक माह से संचालित हो रही है और प्रतिदिन करीब दो दर्जन मरीजों का एक्सरे किया जा रहा है।एक्सरे टेक्नीशियन कतारू गुप्ता ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन से मरीजों को अधिक स्पष्ट और तेज़ नतीजे मिल रहे हैं,जिससे डॉक्टरों को सही निदान में सहायता मिल रही है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रमेश यादव ने बताया कि अब अस्पताल में सभी प्रकार की जांचों के साथ डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे स्थानीय निवासियों को समय पर उपचार मिल सकेगा और अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से बल्दीराय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं और मजबूत हुई हैं। स्थानीय लोगों ने इस सुविधा की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।