भाजपा नेता रामेंद्र सिंह राणा की समर्थित प्रत्याशी पूनम देवी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की
प्रत्याशी पूनम देवी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की

भाजपा नेता रामेंद्र सिंह राणा की समर्थित प्रत्याशी पूनम देवी ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की
दो दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी थी जिसमें लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह और रामेंद्र सिंह राणा आपने सामने थे
लंभुआ सुल्तानपुर। लंभुआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ढेलहा में संघ के सक्रिय कार्यकर्ता और भाजपा नेता रामेंद्र सिंह राणा की कुशल रणनीति से उनकी समर्थित प्रत्याशी पूनम देवी ने उप चुनाव में जीत का परचम लहराया है। शुरुआती मतगणना में पूनम देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीलम से पीछे चल रही थी लेकिन तीसरे चरण की मतगणना में पूनम देवी ने नीलम को पीछे पछाड़ते हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की।कुल वोट 1194 पड़े थे जिसमें से पूनम देवी को 614 और नीलम को 564 वोट मिले। यह जीत न्याय की सद्भाव की समानता की और अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने की मानी जाती है। भाजपा नेता रामेंद्र सिंह “राणा” की कुशल रणनीति ने कड़े मुकाबले में उन्हें जीत दर्ज कराई।